Thursday, March 22, 2012

RAJBHASHA PRABHARIYON KA SAMMELAN (राजभाषा प्रभारियों का सम्मलेन ):


नगर राजभाषा कार्यान्वय समिति उपक्रम की ओर से पश्चिम क्षेत्र गुजरात -महाराष्ट्र - गोवा के राजभाषा प्रभारियों का सम्मलेन गुजरात रिफाइनरी टाउनशिप के कम्युनिटी हॉल में आयोजित हुआ |


सम्मलेन का उद्घाटन संसदीय राजभाषा समिति की प्रथम उप समिति के संयोजक व       संसद राजेंद्र अग्रवाल किये | विशेष अतिथि भारत सरकार के राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव डी. के. पांडेय,गुजरात रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक प्रभारी व नगर राजभाषा कार्यान्वय समिति (उपक्रम) के अध्यक्ष पृथ्वी शुर  थे |

ओ एन जी सी के भौतिकी विभाग के महाप्रबंधक ए के द्विवेदी सम्मलेन के प्रथम दिन यूनिकोड सोफ्टवेयर व सूचना प्रद्योगिकी से जुड़ी जानकारियों से लोगों को अवगत कराया  |




इस अवसर पर समिति के सदस्य सचिव डॉ माणिक मृगेश कृत अनुप्रयुक्त राजभाषा पुस्तक का विमोचन भी किया गया एवं राजभाषा सम्मान पुरस्कार दिए गए | दूसरे दिन राजभाषा विभाग (मुंबई ) के उप निदेशक कि अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन की भविष्य कि चुनौतियों पर विचार विमर्श किया गया और कवि सम्मलेन के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |


मौके पर सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ,सूरत के राजभाषा विभाग के  सचिव डॉ के डी यादव  एवं सह सचिव  चन्द्रशेखर प्रसाद अपने संस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे थे | 

2 comments:

हमारीवाणी said...

आपके ब्लॉग पर लगा हमारीवाणी क्लिक कोड ठीक नहीं है और इसके कारण हमारीवाणी लोगो पर क्लिक करने से आपकी पोस्ट हमारीवाणी पर प्रकाशित नहीं हो पाएगी. कृपया लोगिन करके सही कोड प्राप्त करें और इस कोड की जगह लगा लें. क्लिक कोड पर अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.

http://www.hamarivani.com/news_details.php?news=41

Unknown said...

अब ठीक हो गया क्या ? कृपया बताएं ...